


सिकंदरपुर, बलिया. बेल्थरा मार्ग पर नवानगर चट्टी के समीप असंतुलित टेंपो के पलट जाने से टेंपो पर सवार 22 वर्षीय युवक की दबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी निवासी तौसीफ खान पुत्र अलीबाग खान टेंपो से अपने ननिहाल पड़सरा गेहूं लेकर जा रहा था. वह जैसे ही नवानगर चट्टी के समीप पहुंचा कि टेंपो असंतुलित होकर पलट गया, जिसमें दबने से तौसीफ की मौत हो गई. वहीं टेंपो चालक टेंपो छोड़कर भागने में सफल रहा. घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)