रुद्रवार गांव में चुनावी रंजिश में उत्पात, तोड़फोड़, मारपीट

सिकन्दरपुर/पंदह (बलिया)। थाना क्षेत्र के रुद्रवार गांव में चुनावी रंजिश को लेकर नशे में धुत कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. ग्राम प्रधान व उनके समर्थकों को उसी गांव के  दर्जनों युवकों ने मारपीट दिया वही दो अलग-अलग दरवाजे पर खड़ी दो मोटरसाइकिल व दरवाजे  को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. गाली गलौज किया तथा घरों में घुसकर मारपीट की. शराबियों की उत्पात दोपहर से शुरू होकर कई राउंड में देर शाम तक चलता रहा. इसे भी पढ़ें – केतकी सिंह के बूथ एजेंट की झोपड़ी में आगजनी

मिली जानकारी के अनुसार रूद्रवार गांव के प्रधान राजेंद्र प्रसाद कनौजिया के दरवाजे पर गांव के ही डंपी बृजेश सहित दर्जन भर लोग पहुंच गए और चुनावी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे. इस बात की जानकारी जब अन्य लोगों को हुई तो वह बीच बचाव करने लगे, लेकिन शरारती तत्व ग्राम प्रधान के दरवाजे पर खड़ी बाइक व उनके समर्थक राजेश राय की बाइक तथा सरोजनी राय  का दरवाजा तोड़ दिए. साथ ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिए. इसी दौरान किसी ने 100 नंबर डायल कर दिया. सूचना पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उनके साथ भी अभद्रता शुरू कर दी गई, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस गांव में पहुंच गई और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. बाद में दूसरे दिन पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें – बसपा को वोट देना पड़ा महंगा, विरोधियों ने धुन डाला

ग्राम प्रधान की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने आठ नामजद व बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दिया है. ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि सोमवार को जब सारा गांव होली की खुशियां मना रहा था, उसी दौरान शराब के नशे में धुत ढ़ाई दर्जन लोग कमजोर वर्ग के लोगों के दरवाजे पर उत्पात मचा रहे थे. इस दौरान उत्पातियों ने गाली गलौज किया तथा घरों में घुसकर मारपीट भी किया. जिससे गांव में तनाव बना हुआ है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’