आज स्वाति सिंह की बेटी से मिलेंगे राज्यपाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की बेटी से रविवार को मुलाकात करेंगे. दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के चरित्र पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. पीटीआई के मुताबिक गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये नाइक ने संवाददाताओं से कहा कि दयाशंकर की बेटी ने उन्हें फोन कर उनसे मिलने की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल उसकी शिकायतों को सुनने के लिए उसे कल राजभवन बुलाया है.’’

DHANJAY-PANDEYसमाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते है दया शंकर सिंह. बसपा सुप्रीमो के खिलाफ कथित टिप्पणी के बाद सुर्ख़ियों में आये दया शंकर सिंह यूपी के बलिया विधानसभा चुनाव से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. बीजेपी में कद काफी बढ़ा, लेकिन हाल में हुए एमएलसी चुनाव में हार से काफी मायूस थे. वजह, पार्टी नेतृत्व ने उन्हें धोखे में रखा. अब, जबकि बसपा सुप्रीमो पर टिप्पणी के बाद हो-हल्ला मचा, बीजेपी ने सबसे पहले पीछा छुड़ाया. पद से हटाया, फिर पार्टी से भी विदा कर दिया. मामले की जांच या अपने नेता का पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया. आरोप लग रहे हैं कि यह सब उस वोट बैंक को साधने के में किया, जो कभी उसका हो ही नहीं सकता. बहरहाल, मामला काफी तूल पकड़ चूका है. बीजेपी और बसपा ने अपनी चाल चल दी है. देखना है सत्ताधारी सपा की क्या रणनीति है. –धनंजय पांडेय (प्रभात खबर के पत्रकार) के फेसबुक वाल से

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’