बांसडीह(बलिया)। स्व आशुतोष सिंह “चंदन” की 5 वी पुण्यस्मृति में कैरियर लांचर परिवार द्वारा मेधा परीक्षा का आयोजन श्री द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ. जिसमें 2100 छात्रो ने आवेदन किया था. मेधा परीक्षा में कक्षा 5 व 6 के छात्र एवं कक्षा 7 व 8 के छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था की गयी. भारी भीड़ के वजह से पुलिस प्रसाशन ने भी मुस्तैद था.
स्व.आशुतोष सिंह “चंदन” बाँसडीह तहसील के आदर गांव के निवासी थे और वे छात्रो में शिक्षा के स्तर एवं कम्पटीटिव बनाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे थे. उसी दौरान एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त होकर काल के ग्रास बन गए.
इस अवसर पर द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय के प्रबंधक अभिषेक आनंद सिन्हा, निर्भय सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, गोलू, अभिनय सिंह, अवनीश कौशिक, मनीष वर्मा, संजीत कुमार, नैमुल अंसारी,ओमप्रकाश, बंसी कुमार आदि मौजूद रहे.