बिल्थरारोड (बलिया)। पीएम मोदी 56 इन्च सीने वाले प्रधानमंत्री है. जिन्होंने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ सेना को खुली छूट दे दिया और हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया. मोदी ही किसानो, गरीबों, युवाओं व बेरोजगारों के हितैषी है. भाजपा के सत्ता में आने पर ही प्रदेश में सुशासन आएगा. युवा बेरोजगारो को रोजगार व अपराध मुक्त समाज की स्थापना होगी. गोवंश की रक्षा के लिए भाजपा ही संकल्पबद्ध है. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को नगर के डीएवी इण्टर कॉलेज के मैदान में बीजेपी प्रत्याशी धनञ्जय कनौजिया के समर्थन में आयोजित सभा में कही.
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अखिलेश यादव व उनकी बुआ मायावती के खिलाफ जांच होगी. प्रदेश को पीछे ले जाने का कारण अखिलेश यादव और मायावती हैं. आज सपा सरकार में गुण्डे माफिया खुलेआम घूम रहे हैं. बीजेपी की सरकार बनते ही गुण्डे माफिया जेल के सलाखों में होंगे. प्रधानमंत्री मोदी इमानदारों, गरीबों, किसानों की चिन्ता करते हैं. बेरोजगारी समाप्त करने, किसानों का ऋण माफ़ करना, 24 घंटे बिजली देना हमारा मुद्दा है.
उन्होंने कहा की जो अधिकारी सपा का पदाधिकारी बन कर काम करते हैं. उन्हें सरकार बनने पर बख्शा नही जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील किया कि जिस तरह से आप लोगों ने 2014 में कमल खिलाने का काम किया उसी तरह अपने भावी विधायक को अधिक से अधिक मतों से जिताएं. इस मौके पर बीजेपी नेता भरत सिंह, अच्छेलाल यादव, अर्जुन राजभर, संजय सिंह, अभिमन्यु राजभर, राजश्री बसंत, सकलदीप राजभर, अजय सिंह, प्रमोद सिंह, डॉ. दयानंद वर्मा, रणजीत कुशवाहा आदि उपस्थित रहे.
Read These:
आकर्षण का केन्द्र रही रसड़ा के शिव बारात में निकली झांकियां
जन गण के देवाधिदेव ने यहीं भस्म किया था कामदेव को
सिताबदियारा में आस्था केंद्र सेवादास का शिव मंदिर
आधी आबादी के दिलों में स्थान बनाने में जुटी आशनी सिंह
‘मधु ऋतु मधुर-मधुर रस घोले, मधुर पवन अलसावे हो रामा…’
Follow Us On :
https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_