रेल सुविधाओं की मांग को लेकर राधेश्याम करेंगे डीआरएम का घेराव

बैरिया (बलिया)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राधेश्याम यादव सुरेमनपुर और बकुल्हा रेलवे स्टेशनों पर रेल सुविधाओं की मांग को लेकर बलिया आ रहे डीआरएम का घेराव करेंगे. वे बैरिया विधानसभा वासियों के साथ रेल मंत्रालय के उपेक्षापूर्ण रवैये की मुखालफत करेंगे.

शनिवार को एक भेंट में राधेश्याम यादव ने कहा कि पिछले साल छपरा से वाराणसी जाने वाली एक डीएमयू व एक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन बंद कर दी गई थी. तमाम आंदोलन के बाद एक इंटरसिटी ट्रेन चलाई गई. डीएमयू ट्रेन को माननीय रेल राज्यमंत्री जी ने अपने संसदीय क्षेत्र में चलवाना शुरू कर दिया. अब फिर से इंटरसिटी ट्रेन को बंद कर दिया गया है. इस ट्रेन के बंद हो जाने से हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों, किसानों, रोगियों को बलिया, रसड़ा, मऊ, वाराणसी जाने में काफी दिक्कत आ रही है. यह अन्याय पूर्ण रवैया बर्दाश्त किए जाने योग्य नहीं है. आगामी 28 फरवरी को बलिया में डीआरएम आ रहे हैं. वहां उनका घेराव किया जाएगा. अगर बात नहीं बनी तो इसी ट्रेन की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Read These:
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए – राबड़ी देवी
मधेशी मोर्चा के आन्दोलन को देख प्रशासन व आयोग चिन्तित
संविधान संशोधन के बाद मधेशी मोर्चा की चुनाव में सहभागिता की जिम्मेदारी मेरी – डा. भट्टाराई
राहुल बोले, मोदी जी की नीयत ठीक नहीं है, वह सिर्फ वादा करते हैं
एमएलसी इलेक्शनः लालू-नीतीश के बीच फिर खिंची तलवार

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’