काठमांडू (नेपाल) से अरुण वर्मा
नया शक्ति पार्टी नेपाल के केन्द्रीय संयोजक डॉ. बाबूराम भट्टराई ने अपने प्रेसवार्ता में कंहा कि सरकार 8/10 के अन्दर मधेशी मोर्चा की संवैधानिक मांगों को संविधान संशोधन का मान लेती है तो वह मोर्चा के समस्त पार्टियों को चुनाव में सहभागिता लेने की जिम्मेदारी लेने को तैयार है. अब सरकार को इसपर फैसला लेना है कि वह क्या चाहती है.
मिली जानकारी के अनुसार दिन शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नया शक्ति पार्टी नेपाल के केन्द्रीय संयोजक व पूर्व प्रधानमन्त्री डॉ. बाबूराम भट्टराई ने दावा किया कि अगर सरकार मधेशी मोर्चा की संवैधानिक मांगों को मान संविधान संशोधन को 8/10 दिनों के अन्दर कर समाहित कर लेती है तो मधेशी मोर्चा के समस्त पार्टियो सहित उपेन्द्र यादव को चुनाव में भागीदारी के लिए मना लेने का दावा कर रहे हैं. डॉ. भट्टराई ने कंहा कि मैं दूरदर्शी विचारधारा का हूं, वह नेपाल व मधेश को जोड़ने का काम कर रहे हैं ना कि तोड़ने का. अब गेंद सरकार के पाले है, निर्णय इन्हें लेना है कि देश आन्दोलन की राह पर चलता रहे या इस पर विराम लगे.
Read These:
बीजेपी सरकार बनते ही गुंडे माफिया जेल में होंगे – केशव मौर्य
ऐसी सड़क बनाएंगे कि 200 साल तक गड्ढे नहीं होंगे
अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला
अफजाल अंसारी बोले, अखिलेश-राहुल की जोड़ी लल्लू और पप्पू की
कहां दब गई पूर्वांचल की आवाज
Follow Us On :
https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_