रसड़ा (बलिया)| सरकार के नोट बंदी का फरमान जारी किए हुए दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. नोट बंदी पर सरकार के फैसले पर सवाल भी उठने भी लगे हैं. अधिकांश बैंकों द्वारा नए नोट दो हजार का भुगतान किया जा रहा है.
दो हजार का नोट लेकर समान खरीदे जाने पर दुकानदार द्वारा चेंज के अभाव में बैरंग लौटा दे रहे हैं. पहले लोग पुराने नोट को लेकर परेशान थे. अब दो हजार का नोट लेकर परेशान है. सरकार द्वारा अब तक पांच सौ का नोट बैंकों में उपलब्ध न करवाए जाने से उसकी नीतियों पर भी सवाल उठने लगे हैं. आखिर क्या कारण है की दो हजार का नोट तो तत्काल ही बैंकों पर उपलब्ध करवा दिया गया. दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पांच सौ का नोट बैंकों में उपलब्ध अब तक नहीं हो सका है.