नगरा: वाहन चेकिंग के दौरान 20 लाख रुपये बरामद

नगरा, बलिया. नगरा पुलिस को चुनावी माहौल में बड़ी कामयाबी मिली है. शनिवार की शाम को बेल्थरारोड विधानसभा के मालीपुरबाजार में वाहन चेकिंग के दौरान 20 लाख रुपये चार पहिया वाहन से दबोचे है. जिसे पुलिस ने एसएसटी टीम के साथ जब्त कर कोषागार में भेज दिया. पकड़े गए रुपये की तरह तरह की चर्चा है वही पुलिस की माने तो पकड़े गए रुपये एक किसान के थे.

 

थानाध्यक्ष नगरा संजय सरोज अपने हमराहियों दुर्गा यादव, राकेश यादव पूजा अवस्थी आदि के साथ मालीपुर बाजार में चेकिंग कर रहे थे कि चारपहिया वाहन आते देख रोककर वाहन की चेकिंग की तो वाहन में बैग मिला जिसमे 20 लाख रुपया था. पुलिस वाहन में बैठे आशुतोष कुमार और वाहन को थाने लायी और जांच में जुट गई है पुलिस रुपये को जब्त कर खजाने में जमा कर दी है. बड़ी रकम पकड़े जाने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया. थानाध्यक्ष संजय सरोज ने बताया कि पकड़े गए 20 लाख रुपये आशुतोष कुमार का था जो जमीन बिक्री कर ले रहे थे.

(नगरा संवाददाता संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’