2-0 से महेन्द को पराजित कर भरौली पहुंची फाइनल में

सुखपुरा(बलिया)। जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वावधान मे स्थानीय मिनी स्टेडियम मे आयोजित अवधेश सिंह मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता में शनिवार को न्यू हिरोज फुटबाल क्लब भरौली व एनकेएम स्पोर्टिंग क्लब महेन्द के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें भरौली ने महेन्द को 2- 0 के अन्तर से पराजित कर फाईनल मे अपनी जगह पक्का कर लिया. भरौली व महेन्द के बीच का मुकाबला काफी टक्कर का रहा. दोनो टीमों ने खेल का उम्दा प्रदर्शन किया. मैच शुरू होने के साथ ही दोनो टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे पर दबाव बढना शुरू कर दिये. एक समय ऐसा लगने लगा कि कोई किसी पर गोल नही कर पायेगा, तभी मैच के 31वें मिनट मे भरौली के वकील कुमार ने अपने सहयोगी से मिले पास को अकेले अपने दम पर महेन्द के खिलाड़ियों को चकमा देते सीधे मैदानी गोल दाग कर अपनी टीम को बढत दिला दिया. गोल खाने के बाद महेन्द के खिलाड़ियों ने गोल उतारने का काफी प्रयास किया. लेकिन भरौली के गोलकीपर ने महेन्द के मंसूबों पर पानी फेर दिया. हाफ टाईम के बाद महेन्द के खिलाड़ी अपने टीम को बराबरी पर नही ला सके. इसी बीच हाफ टाईम के 32 वें मिनट में विमल कुमार ने दूसरा गोल कर अपने टीम को काफी मजबूत कर दिया. लाख प्रयास के बाद भी महेन्द के खिलाड़ी गोल नही कर सके. इस प्रकार भरौली की टीम दो गोल से विजयी हुई. रेफरी अमल कुमार व सहायक अंकित व अजीत रहे. जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. आयोजक आनंद सिंह पिंटू ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार विमल कुमार को दिया. इस मौके पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह, मुस्ताक अहमद गुड्डू, धूपन सिंह आदि रहे. अभिनायक सिंह ने कमेंट्री किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE