सिकंदरपुर (बलिया)। व्यापार मंडल एवं सिकंदरपुर चौराहे से लेकर बाजार मार्ग के दोनों पटरियों के तरफ स्थित दुकानदारों ने डॉ. उमेशचंद्र के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अनिल चतुर्वेदी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा.
जिसमें उन्होंने मांग किया है कि बस स्टेशन से जल्पा चौक सिकंदरपुर का रोड महीनों से तोड़ कर छोड़ दिया गया है, जिससे व्यापारी वर्ग व आम जनता को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है तथा आए दिन स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं एवं आम जनता दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं. मांग किया है कि जल्द से जल्द मार्ग का निर्माण करा दिया जाए नहीं तो व्यापारी वर्ग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. इस दौरान मुन्ना शर्मा, हृदय मोदनवाल, गोवर्धन मधुकर, जय प्रकाश, मोहन वर्मा, शिव जी चौहान, जय प्रकाश शर्मा, गणेश, चंद्रमा वर्मा , कमलेश खरवार आदि लोग मौजूद रहें.
Read These:
- किसी शिक्षक को मिलेगा ताज या निर्दल करेगा बैरिया पर राज
- हाईकोर्ट ने कहा, तीन सप्ताह में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दे सरकार
- रानीगंज बाजार में इंटर कॉलेज जमालपुर के लिपिक पर फायरिंग, बाल-बाल बचे
- हफ्ते भर से फुंका पड़ा है कुम्हीया गांव का ट्रांसफ़ॉर्मर
- ईश्वरी प्रसाद राय को भावभीनी श्रद्धांजलि
- राष्ट्रपति से मिले अभिनव नाथ तिवारी
- चुनाव – 240 माइक्रो आब्जवर्स को दी गयी ट्रेनिंग
- ईवीएम व वीवी पैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन 19 को
Follow Us On :
- https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
- https://twitter.com/ballialive_