बैरिया (बलिया)। स्थानीय थानांतर्गत रानीगंज बाजार में शुक्रवार को अहल ए सुबह इंटर कॉलेज जमालपुर के लिपिक राजू सिंह के मकान पर किसी ने दूर से गोली चलाई. बेसिन में हाथ धोकर गुजर रहे राजू सिंह बाल बाल बचे.
इस घटना की जानकारी होते ही रानीगंज बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर 100 नंबर की गाड़ी पहुंच गई. पुलिस मौके पर की जांच कर रही है. क्षेत्राधिकारी व बैरिया कोतवाल भी घटना स्थल पर पहुंचने वाले हैं. जमालपुर में लिपिक राजू सिंह रानीगंज स्थित अपने मकान के दूसरे तले पर अपनी पत्नी के साथ निवास करते हैं. बगल का कमरा किराए पर है. बकौल राजू सिंह सुबह 7:30 बजे के लगभग वह बेसिन में हाथ धोकर ज्यों ही आगे बढ़े कि धमाके की आवाज सुनाई पड़ी. गोली दो ग्रिल के जंगले को पार करती हुई उनके बेडरूम के शीशे की खिड़की को तोड़कर भीतर घुस गई थी. पुलिस मौके पर जांच कर रही है.