नम्बर पूछ कर बैंक खाते से उड़ाए 18 हजार

बिल्थरारोड (बलिया)। बैंक खाता धारक से एटीएम कार्ड नम्बर पूछकर बुधवार को अपराह्न बैंक खाते 18 हजार रुपया उड़ाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मोबाईल पर मैसेज आते ही खाता धारक के होश उड़ गये. पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस चौकी प्रभारी को दी.
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नम्बर 8 निवासी गोपाल चौरसिया पुत्र स्व. दीनदयाल चौरसिया के मोबाइल पर बुधवार को एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि मैं बैंक एटीएम आफिस से बोल रहा हूँ. इस बात पर गोपाल चौरसिया ने कहा कि हमारा बैंक आफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड थोड़ा टूट गया है. इस पर उसने कहा कि जल्द ही नया मिल जायेगा. इसके बाद उसने एटीएम कार्ड का नम्बर पूछ लिया. इसके आधे घण्टे बाद गोपाल के मोबाइल पर बैंक आफ बड़ौदा के खाते से 18 हजार रूपये निकलने का मैसेज आया. यह देख गोपाल के होश उड़ गये. गोपाल चौरसिया ने बताया कि हमारे खाते में 23 हजार रुपया था. गोपाल ने बैंक हैकर के मोबाइल नम्बर के साथ पुलिस चौकी प्रभारी को लिखित सूचना दे दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’