
बांसडीह(बलिया)। स्व राधाकृष्ण सेठ की 17 वीं पुण्यतिथि पर बांसडीह सप्तर्षि चौराहे के पास सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी रहे. बोले समाजसेवी के रूप में सामाजिक क्षेत्र में हमेशा राधाकृष्ण जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ऐसे व्यक्ति की ही पुण्यतिथि मनाया जाना चाहिये.
कार्यक्रम मुख्य रूप से सम्बोधित करने वालों में पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह, भगवान पाठक, शिवशंकर चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, लक्ष्मण दुबे, उमाशंकर पाठक, कमलेश सिंह, नीरज सिंह गुड्डु, कनक पांडेय, डॉ डी के शुक्ला, आदि रहे.
अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह तथा संचालन भाजपा मंडल सयोंजक प्रतुल कुमार ओझा ने किया. आभार सेठ संतोष कुमार ने व्यक्त किया.