बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। बलिया का नाम रोशन करते हुए गीतम श्री ने सीए फाइनल परीक्षा प्रथम प्रयास में ही पास कर एक नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है. गीतम ने प्रथम प्रयास में ही CA प्रवेश परीक्षा CPT एवं IPCC की परीक्षा तथा अब CA फाइनल पास कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. गीतम ने साथ ही साथ CA इंस्टीट्यूट से परमिशन लेकर B.Com कोर्स भी अहमदाबाद (गुजरात) यूनिवर्सिटी से किया. उसे भी उच्च अंकों से पास करने का गौरव प्राप्त किया.
बलिया में ही रहकर पिता के नक्शे कदम पर चलेगी
गीतम से बातचीत करने पर उसने बताया कि विश्व की चार बड़ी एकाउंटिंग फर्मों से और एक प्राइस वाटर हाउस कूपर्स से काम करने के लिए ऑफर आया है, परंतु वह अपने पिता की तरह ही बलिया रहकर यहां की जनता की सहायता करेंगी. ज्ञातव्य है की गीतम के पिता सीए ईश्वरन श्री ने वर्ष 1988 में बलिया में अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी. उस समय बलिया, ग़ाज़ीपुर, मऊ, छपरा, बक्सर आदि में कोई भी सीए सक्रिय नहीं था. तत्पश्चात ईश्वरन श्री के सानिध्य में सीखने के बाद कई होनहार बच्चे सीए बनकर निकले तथा कई अन्य अनुभव के आधार पर अच्छे नोकरियों में रहकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं.
Congrats open branches in other city
Gitam Ji aap ka bahut bahut dhanybad Jo aap me ballia ka rosn kiya dil she sailut
Congrats dear Sister