पीसीएस मेंस-17: परीक्षा पैटर्न में फ़िलहाल बदलाव नहीं                            

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस मेंस-17 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव की सम्भावना नहीं है. आयोग आईएएस के पैटर्न पर बदलाव करना चाहता था. लेकिन तकनीकी अड़चने हैं. बदलाव के प्रारूप पर कैबिनेट को निर्णय लेना है.

अब नई सरकार ही कोई निर्णय लेगी. 11 मार्च को विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आयेगा, उसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमे समय लगेगा. अनिश्चितता को देखते हुए फ़िलहाल निर्णय को स्थगित कर दिया गया है. विज्ञापन तैयार हो रहा है और शीघ्र ही जारी होने की सम्भावना है. इसका प्री. एग्जाम मई के पहले या दूसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है.

आईएएस और पीसीएस के पाठ्यक्रम में विभिन्नता के कारण छात्रों को परीक्षा की तैयारी में दिक्कत आती है. इसी को ध्यान में रखते हुए आयोग बदलाव करना चाहता है. 250 पदों के लिए विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है. इनमें 22 पद उपजिलाधिकारी और 52 पद डीएसपी के हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’