विपिन जैन प्रतापगढ़ के सीडीओ और अन्नपूर्णा गर्ग अंबेडकर नगर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

breaking news road accident

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने बुधवार रात 17 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें 2016 बैच के अफसर भी हैं, जिन्हें चार वर्ष की सेवा पूरी होने पर बीती एक जनवरी को सीनियर टाइमस्केल दिया गया था. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात इन अफसरों को अब मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है. नौ जिलों में सीडीओ तैनात किये गए हैं. पांच प्रतीक्षारत अफसरों को भी तैनाती दी गई है. 2018 बैच के आईएएस अश्विनी कुमार पांडेय बलिया के नए सीडीओ और नागेन्द्र सिंह नए सिटी मजिस्ट्रेट होंगे.

  • सीडीओ चित्रकूट महेंद्र कुमार विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाए गए
  • ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ललितपुर गजल भारद्वाज सीडीओ रामपुर होंगे
  • ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चित्रकूट अश्विनी कुमार पांडे अब बलिया के सीडीओ होंगे
  • ज्वाइंट मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद अमित आसरी सीडीओ चित्रकूट होंगे
  • ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मऊ अतुल वत्स सीडीओ सुलतानपुर बनाए गए
  • ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मऊ डॉ.अंकुर लाठर सीडीओ अमेठी होंगे
  • ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बलिया अन्नपूर्णा गर्ग सीडीओ अंबेडकरनगर बनाई गईं
  • सीडीओ प्रतापगढ़ अमित पाल अब विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा होंगे
  • ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बलिया विपिन कुमार जैन सीडीओ प्रतापगढ़ होंगे
  • ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भदोही कविता मीणा सीडीओ बहराइच बनाई गईं
  • ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इटावा इंद्रजीत सिंह सीडीओ गोरखपुर बनाए गए
  • प्रतीक्षारत डॉ.मुथु कुमार स्वामी बी. विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास होंगे
  • प्रतीक्षारत गुर्राला श्रीनिवासुलू विशेष सचिव वित्त होंगे
  • प्रतीक्षारत मनोज कुमार अब निदेशक कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार होंगे
  • प्रतीक्षारत श्याम सुंदर शर्मा सचिव उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग
  • प्रतीक्षारत घनश्याम मीणा सीडीओ कुशीनगर
  • सीडीओ बहराइच अरविंद कुमार चौहान विशेष सचिव समाज कल्याण होंगे
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’