सिकंदरपुर में जश्न का माहौल, कयासों का दौर

संतोष शर्मा

SANTOSH SHARMAसिकंदरपुर। लगभग 15 वर्ष बाद सिकंदरपुर के समाजवादी पार्टी के वर्तमान और लोकप्रिय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी को पार्टी द्वारा कैबिनेट मंत्री की बनाए जाने की घोषणा से क्षेत्रीय लोगों में प्रसन्नता व्याप्त है. अखिलेश सरकार द्वारा अपने पिछले मंत्रिमंडल के विस्तार के दौरान सिकंदरपुर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी को कैबिनेट मंत्री बनाने की घोषणा की गई थी. उस दौरान तीर्थ यात्रा पर गए मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी  शपथ नहीं ले पाए थे. अटकलें लगाई जा रही थी कि वह 10 जुलाई के बाद कभी भी शपथ ले लेंगे. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार संभव है कि जियाउद्दीन रिजवी 19  जुलाई को लखनऊ में शपथ लेंगे.

समर्थक लखनऊ रवाना

क्षेत्र के कार्यकर्ताओं सहित आमजन इससे अति उत्साहित है. कारण की 15 सालों के बाद सिकंदरपुर को लालबत्ती मिलेगी. वहीं आम जनता सहित कार्यकर्ता भी अपने नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री के सिकंदरपुर आगमन को लेकर खासे उत्साहित हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता माननीय जियाउद्दीन रिजवी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए लखनऊ के लिए रवाना भी हो चुके हैं . उनके अंदर अपने क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री को शपथ लेते हुए देखने का उत्साह बढ़ता जा रहा है. वही क्षेत्रीय जनता भी बेसब्री से शपथ ग्रहण समारोह का इंतजार कर रही है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE