त्रिभुवन की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा

बलिया लाइव संवाददाता

रसड़ा (बलिया)।  भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की बैठक शनिवार को संजय जायसवाल के आवास पर  सम्पन्न हुई. इसमें दयाशंकर सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई. बैठक को संबोधित करते हुए एनजीओ प्रकोष्ठ के सह संयोजक संजय जायसवाल ने कहा कि दयाशंकर सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने से जनपद समेत पूरे प्रदेश के युवाओं तथा पार्टी कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं.इनके नेतृत्व से पार्टी को मजबूती मिलेगी. साथ ही मिशन 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

त्रिभुवन के असामयिक निधन पर शोक जताया

साथ ही बिल्थरारोड सीयर के भाजपा नेता त्रिभुवन गुप्ता का पार्टी के धरना प्रदर्शन के दौरान असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रहकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया. बैठक में दिनेश वर्मा, गोविन्द गुप्ता, अमित गुप्ता, संजय सोनी, भरत सोनी, सन्दीप कसेरा, सुरेश मौर्या, विपिन गुप्ता, आशुतोष जायसवाल, बबलू सिंह दुर्गेश गुप्ता, चन्दन गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. अध्यक्षता गोपाल जी सोनी तथा संचालन अजीत कुमार भारद्वाज ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’