2,74,782 परीक्षार्थियों में से 16,486 अनुपस्थित

बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परिषदीय छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा शनिवार को सभी विद्यालयों में शुरू हुई, जिसमें लगभग 2,58,296 परीक्षार्थी शामिल हुए. कक्षा एक के बच्चों की मौखिक परीक्षा हुई, जबकि कक्षा दो के छात्रों की परीक्षा पहली पाली में तथा कक्षा तीन से आठवीं तक की परीक्षा दोनों पालियों में सम्पन्न हुई.

अमृतपाली में परिषदीय परीक्षा देते बच्चे

परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की वार्षिक परीक्षा शनिवार को निर्धारित समय से शुरू हुई. परीक्षा में कुल 2,74,782 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 16,486 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परिषद द्वारा जारी समय सारिणी के मुताबिक दोनों पालियों में परीक्षाएं कराई गयी. प्रभारी बीएसए मोती चन्द्र चौरसिया ने बताया कि परीक्षा 23 मार्च तक संचालित होगी. इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और रिजल्ट तैयार किया जायेगा. पहली अप्रैल को कक्षा एक से चार व छह-सात के बच्चों का प्रवेश अगली कक्षा में किया जायेगा. इससे पहले परीक्षा परिणाम घोषित होगा.

सुखपुरा प्रतिनिधि के मुताबिक बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एंव उच्च प्राथमिक विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र -छात्राओं की वार्षिक परीक्षा मुकम्मल तैयारी के साथ शनिवार को सम्बन्धित विद्यालयों मे प्रारम्भ हुई. परीक्षा दो पालियो मे होगी. शिक्षा क्षेत्र बेरुवारबारी के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्त ने बताया कि परीक्षा की शुचिता कायम रखने का पुरा प्रयास किया जा रहा है. शिक्षा क्षेत्र बेरुवारबारी के प्राथमिक कक्षा में नामांकित बच्चों की संख्या 10,020 व उच्च प्राथमिक कक्षा मे 2,822 है. यानी कुल 12,842 छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’