16 साल से बंद है कताई मिल, फिक्र किसी नेताजी को नहीं

रसड़ा (बलिया)| ब्रम्हाइन सती माई के मंदिर पर बुधवार को उप्र कताई मिल के मजदूर संघ के नेतृत्व में बंद श्रमिकों की बैठक सम्पन्न हुई. श्रमिकों ने भुगतान एवं मिल को न चलाये जाने पर आक्रोश जताते हुये निर्णय लिया की अगली बैठक में  विधान सभा चुनाव पर निर्णय लिया जायेगा.

बैठक  की अध्यक्षता कर रहे संगठन के रसड़ा इकाई के अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि सभी राजनीतिक दल के नेता चुनाव के समय आश्वासन की घुट्टी पिलाते हैं, परन्तु चुनाव जीत जाने के बाद नेता श्रमिकों एवं किसानों की समस्याओं की आवाज नहीं उठाते. उन्होंने कहा कि इस बार श्रमिक एकजुट हैं, उसी को मतदान करेगा जो किसानों एवं श्रमिकों की भला करने का माद्दा हो. कताई मिल के 16 वर्ष बंद होने के बाद भी किसी सरकार ने श्रमिकों का बकाया एवम मिल को चलाने का प्रयास नहीं किया. सभी राजनीतिक पार्टी के घोषणा पत्र में लोक लुभावने वादे किए गए हैं, परन्तु किसी बंद उद्योगों को चालू करने की बात नहीं की है. बैठक में राधा मोहन सिंह, विजय शंकर राम, कैलाश राजभर, सुरेन्द्र नाथ राम, विजेन्द्र राम, शिव मंगल यादव, ओम प्रकाश चौहान, अच्छेलाल, हीरालाल, चन्द्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे. संचालन रामचन्द्र यादव ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE