नरहीं, बलिया. मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने उजियार गंगा घाट पर जा रही पिकप गाड़ी में महिलाएं सवार थी जो लक्ष्मणपुर चट्टी के आगे ट्रक पिकप में टक्कर हो गई जिसमें 16 महिलाएं घायल हो गई जबकि तीन महिलाओं को मामूली चोटे आई. घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए एन एच 31 पर वाहनों की बड़ी संख्या में आवागमन था. आधी रात को शुरू हुए हल्की बारिश सुबह तक जारी रही. जिसके कारण सड़क पर फिसलन हों गया था. सुबह सवा आठ बजे फेफना थाना क्षेत्र के मरगूपुर गांव की महिलाएं एक पिकप गाड़ी पर सवार होकर उजियार गंगा घाट स्नान करने जा रही थी कि जैसे ही पिकप गाड़ी लक्ष्मणपुर चट्टी के आगे पहुंची की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चला गया. इसके बाद चीख पुकार होने पर ग्रामीणों तथा पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. घायलों में अहिल्या 45 वर्ष, नीलम 48 वर्ष,माल्ती 55 वर्ष,माला सिंह 50 वर्ष कमली देवी 50 वर्ष, सीता 60 वर्ष,रेनू सिंह 55 वर्ष,रिमा सिंह 43 वर्ष सुशिला सिंह 45 वर्ष,ज्ञान्ती देवी 45 वर्ष, अंशिका 10 वर्ष, मीरा सिंह 50, लक्ष्मी 48 वर्ष शामिल है.
सभी को सीएचसी नरहीं पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने कमली, रीमा, रेनू, अंशिका, माला, नीलम, सीता, लक्ष्मी व माल्ती को जिला चिकित्सालय भेज दिया. इस घटना की जानकारी होने पर गांव के लोग बड़ी संख्या पर नरहीं अस्पताल पर पहुंच गए. वहीं नरहीं पुलिस भी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजवाने में मदद करतीं रहीं.
एक अन्य घटनाक्रम में चितबड़ागांव के धर्मापुर में बाइक पर सवार होकर गंगा स्नान करने जा रही गाजीपुर जिले की उर्मिला 45 वर्ष बोलेरो के टक्कर से घायल हो गई, इनको भी सीएचसी नरहीं पहुंचाया गया.
नरही से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट