सोम को निकला था सिंगेरा चट्टी के लिए, बुध को मिली लाश

गाज़ीपुर। जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के फेफरा गांव में बुधवार को 20  वर्षीय युवक पप्पू राजभर की गांव के सीवान में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पप्पू राजभर के चाचा राजेश राजभर ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

इन्हें भी पढ़ें 

बेलसडी गांव निवासी घूरा राजभर का पुत्र पप्पू तीन भाइयो में सबसे बड़ा था. सोमवार को गांव के ही कुछ लोगों के साथ सिंगेरा चट्टी के लिए निकला था, उसके बाद से घर वापस नहीं आया. परिजनों द्वारा बहुत खोजबीन के बाद भी पप्पू नहीं मिला. बुधवार को उसकी लाश फेफरा गांव के सिवान में मिली. शव को देखने के बाद लग रहा था जैसे जहर देकर मारा गया हो या गला दबाकर. पिता घूरा सउदी रहते हैं, मां गांव में ही रहकर बच्चों  की परवरिश करती है. थानाध्यक्ष किशोरी लाल ने बताया हत्या कैसे और क्यों की गई, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा. परिजनों द्वारा गांव के ही चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. हत्यारों की तलाश जारी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’