देवरिया। तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से उग्र हुई भीड़ ने देवरिया जिले के मदनपुर थाना को आज फूंक दिया. पुलिस वालों ने थाने से किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. भीड़ के पथराव से कुछ सिपाही और अन्य घायल भी हुए हैं.
थाने पर हमले से पहले इन लोगों ने उस गांव के लोगों को भी पीटा, जहां नाले के पास शव मिला था. थाने में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. थाने में खड़े वाहन व असलहा को भी आग के हवाले कर दिया गया है. इस वक्त भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
- सहतवार में युवती की सिर कटी लाश मिली
- सोम को निकला था सिंगेरा चट्टी के लिए, बुध को मिली लाश
- कोटवा में गड्ढे में उतराया मिला युवक का शव
- पहाड़पुर गांव में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विरेन्द्र कुमार दोहरे ने यहां यूनीवार्ता को बताया है कि सुबह मदनपुर गांव से लापता युवक का शव गांव के पास मिलने से आक्रोशित भीड़ ने थाने में तोड़फोड़ करने के बाद थाने में आग लगा दी, जिसमें मालखाना और थाने में बंद कई मोटरसाइकिलों के साथ थाने के रिकार्ड, सरकारी गाड़ी, असलहा और कारतूस जल गये.