सहतवार में युवती की सिर कटी लाश मिली

बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम सहतवार रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आऊटर सिगनल के 100 मीटर पश्चिम रेलवे ट्रैक पर अज्ञात 21 वर्षीय लड़की की सिर कटी लाश मिलने से लोगों में दहशत फैल गयी है.

इन्हें भी पढ़ें 

लोगों को आशंका है कि कोई उस युवती की हत्या कर लाश को दुर्घटना साबित करने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है. क्योंकि लड़की का गला काटकर अलग कर दिया गया है और उसके शरीर एवं कपड़े पर किसी की खरोच का निशान तक नहीँ है. लड़की लाल रंग की फ्राक नीला रंग की लेगी कत्थई स्वेटर पहनी थी. सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’