बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम सहतवार रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आऊटर सिगनल के 100 मीटर पश्चिम रेलवे ट्रैक पर अज्ञात 21 वर्षीय लड़की की सिर कटी लाश मिलने से लोगों में दहशत फैल गयी है.
इन्हें भी पढ़ें
- सोम को निकला था सिंगेरा चट्टी के लिए, बुध को मिली लाश
- लापता युवक का शव मिलने के बाद भीड़ ने थाना फूंका
- कोटवा में गड्ढे में उतराया मिला युवक का शव
- पहाड़पुर गांव में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
लोगों को आशंका है कि कोई उस युवती की हत्या कर लाश को दुर्घटना साबित करने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है. क्योंकि लड़की का गला काटकर अलग कर दिया गया है और उसके शरीर एवं कपड़े पर किसी की खरोच का निशान तक नहीँ है. लड़की लाल रंग की फ्राक नीला रंग की लेगी कत्थई स्वेटर पहनी थी. सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.