


बिल्थरारोड (बलिया)। एमएमडी पब्लिक स्कूल ससना बहादुरपुर में मंगलवार को दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल हिन्दी विषय की परीक्षा शुरू हुई.

परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार स्वाइन के देखरेख में गेट पर परीक्षार्थियो की गहन तलाशी के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गयी. प्रधानाचार्य अशोक कुमार स्वाइन ने बताया कि नवजीवन इंगलिस स्कूल के हाईस्कूल व इण्टर एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल बिल्थरारोड के हाईस्कूल के छात्रों का सेण्टर आया हुआ है. जिनमें हाईस्कूल में 685 छात्र/छात्राएं व इण्टर में 104 छात्र/छात्राएं पंजीकृत हैं. जिनमें से हाईस्कूल में 15 छात्र अनुपस्थित हो गये है.