तहसील दिवस में मामले आए 148, निस्तारित 16

बलिया। सिकन्दरपुर तहसील में मुख्य तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर आए फरियादियों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के कड़े निर्देश दिए. कहा कि तहसील दिवस के मामले को गम्भीरता से लें. शिकायतों का निस्तारण ऐसा हो कि फरियादी पूरी तरह संतुष्ट हो जाए. इस अवसर पर कुल आए 148 मामलों में 16 का मौके पर निस्तारण कराया गया.

तहसील दिवस में चन्दायल निवासी धर्माचन्द ने अपात्रों को लोहिया आवास देने की शिकायत की. कुडही निवासी कपिलदेव ने चकमार्ग पैमाईश कराने की गुहार लगाई. क्षेत्र के हड़सर के प्रधान ओमप्रकाश ने पोखरी में लटके एचटी तार को दुरूस्त कराने सम्बन्धी पत्र दिया. जेठवार निवासी रामाश्रय राय ने आपदा राहत चेक नहीं मिलने की शिकायत की. इसके अलावा कई शिकायत राशन वितरण में अनियमितता के आए.

सिकंदरपुर के बड्ढ़ा कस्बा निवासी ऊषा देवी ने पारिवारिक लाभ देने में दौड़ाने की शिकायत की. सभी शिकायतों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत निस्तारण का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसपी वैभव कृष्ण, सीडीओ संतोष कुमार, सीएमओ डॉ पीके सिंह, डीएसओ अनिल यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’