रेवती (बलिया)। नगर निकाय चुनाव में स्थानीय नगर पंचायत रेवती में 20488 मतदाताओं के सापेक्ष 14066 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां पर 68.65 % मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. वार्ड नं दो के भाग संख्या तीन में दो कि जगह एक बूथ होने से 5 बजे के बाद भी लंबी लाइन होने से मतदान चलता रहा. सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव ने तत्काल प्रभाव से 5 बजे के बाद एक बूथ और बढवाया. तब भी करीब 6.30 तक मतदान हुआ.नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के सात तथा सभासद पद हेतु 71 प्रत्यासी चुनाव मैदान में है.