लगभग 12 लाख की 14 हजार 500 शीशी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई  

बैरिया(बलिया)। चिरैयामोड़ स्थित  पेट्रोल पंप के पास गोपालराय यादव के कटरा में मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम व बैरिया पुुलिस ने गुरुवार की रात लगभग 9 बजे छापेमारी कर तीन सौ पेटी हिमांचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब पकड़ा है. शराब लगभग सात बारह रूपये का बताया जा रहा है.  मौके से तीन शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किये गये. मामले में स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय के तहरीर पर चार शराब कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय की माने तो गुरुवार की देर शाम मुखबीर से सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के बगल में गोपालराय यादव का कटरा है. जो इलाहाबाद रहते है. कटरे का देखभाल उनके दामाद बैरिया परती निवासी घूरा यादव करते है. उक्त कटरे पर छापेमारी करने पर हिमांचल प्रदेश निर्मित 300 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें 180 एमएल का 14 हजार 500 सीसी बरामद हुई. उक्त शराब की कीमत करीबन 12 लाख बताई जा रही है. स्वाट टीम ने मौके से घुरा यादव के अलावे धर्मेन्द्र पासवान व सत्येंद्र पासवान को भी गिरफ्तार किया. शराब पकड़ने वालो में स्वाट प्रभारी रामाश्रय राय के अलावा एसएचओ अतुल कुमार राय, सहजाद, विजय तिवारी,अरुण यादव, अनूप सिंह मनोज यादव, भोला यादव रहे। एसएचओ अतुल कुमार राय ने बताया कि मामले में अपराध संख्या 572/17 धारा 419, 420, 467, 468, 471,472,73 आईपीसी 60/63 अबकारी एक्ट के तहत चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 

बलिया पुलिस ने तीन माह मे लगभग सात करोड़ के शराब पकड़े

इन दिनों लुधियाना ,पंजाब हिमांचल, हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बड़े पैमाने पर पकड़ी जा रही है. एसएचओ अतुल कुमार राय की माने तो सिर्फ 20 दिनों के अंदर उन्होंने खुद 2800 पेटी शराब पकड़ा है. जबकि स्वात टीम प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि तीन माह के अंदर 3500 पेटी शराब पकड़ा.कहा कि बलिया से अब तक करीब सात करोड़ रुपये का शराब पकड़ा जा चुका है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’