बलिया के राजकीय बालिका गृह से भागी 12 लड़कियां, डीएम ने तुरंत रिपोर्ट तलब की

बलिया. राजकीय बालिका गृह से मंगलवार की आधी रात को 12 बालिकाएं चुपके से बाहर निकल गई. वहां पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड एवं बालिका गृह के कर्मचारियों को इसका पता तक नहीं चला. जानकारी मिलते ही बालिका गृह की अधीक्षिका ने पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट की.

पुलिस तुरंत एक्शन में आई और सभी 12 लड़कियों को बलिया रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टेशन से बरामद कर ली . ड्यूटी पर तैनात सभी 4 होमगार्ड जवानों तथा दो बालिका गृह के कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और एसडीएम सदर जुनैद अहमद तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज को इसकी जांच करने के बाद रिपोर्ट तुरंत तलब की है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE