सिकंदरपुर, बलिया के 11वीं के छात्र ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया

सिकन्दरपुर, बलियाः कोरोना महामारी में विभिन्न प्राइवेट संस्थाओं की तरफ से तमाम ऑनलाइन टीचिंग एप्लीकेशन (एप्स) विकसित किए गए, जिसमें वेदान्तु एक जाना-माना नाम है। वेदान्तु की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में बलिया के तरुण सिंह ने पहला स्थान हासिल किया है।

वेदान्तु ने इसी महीने की शुरूआत में अखिल भारतीय स्तर पर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। पूरे भारत में 13,000,00 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इनमें 13 बच्चों ने 100 में 100 अंक प्राप्त किए, जिसमें न्यूनतम समय लेकर मुन्ना सिंह के पुत्र तरुण सिंह ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

बताते चलें कि तरुण कुमार सिंह कक्षा ग्यारहवीं पीसीएम में ज्ञानकुंज सिकंदरपुर के छात्र हैं. तरुण की इस उपलब्धि पर ज्ञानकुंज एकेडमी बंसीबाजार के प्रबंधक डॉ डीएन सिंह, प्रधानाचार्य सुधा पाण्डेय, अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय एवं फिजिक्स के विभागाध्यक्ष विकास मिश्रा ने तरुण का मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)