बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में भूमि विवाद में सोमवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों तरफ से जमकर ईट-पत्थर व लाठी-डंडे चले. इस वारदात में रमेश तुरहा (40) घायल हो गया. उसका इलाज सीएचसी सिकंदरपुर में चल रहा है. गांव में जमीन को लेकर रमेश चौहान व रमेश तुरहा के बीच अरसे से विवाद है. सोमवार को सुबह रमेश चौहान ने आनन-फानन में विवादित जमीन पर झोपड़ी खड़ा कर दी. इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल तफ्तीश में जुटी है.