पुखरायां ट्रेन हादसे में गाजीपुर के आठ लोगों की मौत

गाजीपुर से विकास राय

vikash_raiपुखरायां (कानपुर) रेल हादसे में अब तक की सूचना के अनुसार जिले के आठ लोगों की मौत हो गयी है और सात घायल है. मृतकों में पांच एक ही परिवार के सदस्य है.

 

मृतकों की सूची..

  • राकेश वर्मा (25) पुत्र स्व. शिवलाल वर्मा, निवासी ब्राह्मणपुरा करंडा.
  • पूजा वर्मा (19) पुत्री स्व. अशोक वर्मा, निवासी ब्राह्मणपुरा करंडा.
  • हेमवती वर्मा (45) पत्नी स्व. अशोक वर्मा, निवासी ब्राह्मणपुरा करंडा.
  • कौशल्या वर्मा (65) पत्नी स्व. शिवलाल वर्मा, निवासी ब्राह्मणपुरा करंडा.
  • खुशबु वर्मा (03) पुत्री श्रवण वर्मा, निवासी ब्राह्मणपुरा करंडा.
  • शांति देवी (57) पत्नी शिवपूजन यादव, निवासी हिंगनपुर बहरियाबाद.
  • सौरभ राय (20) पुत्र कृपाशंकर राय, निवासी परसा मुहम्मदाबाद.
  • अनुप जायसवाल (25) पुत्र विक्रमा जायसवाल, निवासी अमहट मुहम्मदाबाद.

घायलों की सूची

  • कृपाशंकर राय (51) पुत्र घरभरन राय, निवासी परसा मुहम्मदाबाद.
  • लक्ष्मी राय (50) पत्नी कृपाशंकर राय, निवासी परसा मुहम्मदाबाद.
  • इंद्रावती देवी (55) पत्नी जितेंद्र राय, निवासी सुरैना करंडा.
  • प्रतिभा वर्मा (23) पत्नी श्रवण वर्मा, निवासी ब्राह्मणपुरा करंडा.
  • शिवपूजन यादव (60) निवासी हिंगनपुर बहरियाबाद.
  • निर्मला देवी (60 पत्नी रामजन्म यादव, निवासी हिंगनपुर बहरियाबाद.
  • शिखा यादव (16) पुत्री व निवासी अज्ञात.

हादसे में मृत ब्राह्मणपुरा गांव निवासी राकेश वर्मा का 26 नवंबर को तिलक और तीन दिसंबर को विवाह होने वाला था. पूरा परिवार इंदौर में रहता है. राकेश के साथ उनकी मां, भाभी और दो भतीजियां भी मौत के मुंह में समा गई हैं. वहीं एक और भाभी अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रही हैं. वहीं मुहम्मदाबाद क्षेत्र के बरेसर थानान्तर्गत सिउरी अमहट गांव के युवक अनूप जायसवाल (25) की भी उसी ट्रेन हादसे में मौत हुई है. वह अपने मां-पिता का इकलौता पुत्र था. ननिहाल शेखनपुरा में पला-बढ़ा था. इसी साल 27 जनवरी को उसकी शादी मरदह थाने के महेंगवा में नैना जायसवाल से हुई थी. गौना इसी 23 नवंबर को तय था. उसके लिए वह इंदौर से चला था. इंदौर में वह किसी निजी कंपनी में काम करता था. मुहम्मदाबाद क्षेत्र के ही परसा गांव निवासी बीस वर्षीय सौरभ भी अपनी जान गंवा चुका है. वह माता पिता का का इकलौता संतान था. अब इसे संयोग कहा जाए या कुछ और…जिले के आठ लोग मौत के मुंह में समा गए हैं और सात घायल हैं. यह सभी चार परिवारों से हैं और सभी अपने-अपने घर शादी में शामिल होने आ रहे थे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’