

पंदह (बलिया)। जूनियर हाईस्कूल सिकंदरपुर के 11 छात्रों ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में जिले में अपना स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विगत 6 नवंबर को प्रतिभा खोज की परीक्षा बलिया में हुई थी. जिसमें विद्यालय के 13 छात्रों में भाग लिया था.
प्रतियोगिता में से 11 छात्रों ने अपना स्थान बना कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सफल होने वाले छात्रों में सौरभ कुमार, सिद्धार्थ गौतम, सनोज यादव, आयुष कुमार, कृतिका मौर्य, प्रिंस पटवा, प्रवीण यादव, आदित्य रॉय, सलोनी वर्मा, रवि कुमार वर्मा, अमन कुमार गुप्ता ने परीक्षा पास किया है.

इन छात्रों को इंटर की परीक्षा तक 6000 प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति मिलेगी. खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर नरेंद्र कुमार सोनकर, प्रधानाध्यापक जहीर आलम अंसारी, लल्लन शर्मा, मोहन कांत राय, अमरनाथ यादव, सुधीर मिश्र, मोहम्मद समीम, अविनाश चंद मिश्रा सहित समस्त शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को बधाई दिया है.