
पटना/बक्सर। बिहार में सूरज शनिवार की सुबह रोज की तरह ही उगा, लेकिन ढलने से पहले इतिहास के एक ऐसे पन्ने का साक्षी बन चुका है, जो अरसे तक राज्य के चेहरे को रोशन करता रहेगा. जी हां! नशामुक्ति के संकल्प को स्वर एवं बल देने के लिए विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनाकर इतिहास रचने के लिए आज पूरा बिहार एकजुट हुआ.
आज सुबह से ही पूरे बिहार में चहल-पहल देखी जा रही थी. बिहार के लोग खुद को खुशनसीब मान रहे हैं और इसे लेकर उत्साहित थे. दो करोड़ लोग नशे के खिलाफ एक दूसरे का हाथ थामकर 11292 किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण करने के लिए जगह-जगह इकट्ठा हुए थे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
मानव श्रृंखला का निर्माण दोपहर 12:15 बजे हुआ, मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर समारोह का उद्घाटन किया. बिहार गीत और जय-जय बिहार से पूरा बिहार गुंजायमान हुआ.
मुख्यमंत्री के साथ गांधी मैदान में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित बिहार के सभी गणमान्य लोग उपस्थित हुए. लोगों के चेहरे पर मुस्कान, बच्चों के मन में उत्साह और महिलाओं के चेहरे पर गर्व साफ झलक रहा था. उधर, बक्सर में मानव श्रृंखला की तैयारी का निरीक्षण डीएम व एसपी ने किया.