कठौड़ा गांव के मल्लाहों ने जान पर खेलकर बचाया
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा
क्षेत्र के कठौड़ा गांव के मल्लाहों ने आधा दर्जन लोगों को घाघरा नदी में डूबने से उस समय बचा लिया, जब वे उभांव थाना क्षेत्र के सहिया (बेल्थरा बाजार) गांव के सामने शनिवार की रात में नदी में पलटी नाव के साथ बह कर जा रहे थे. बचाए गए लोगों में दो घायल हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. देवरिया जिले के थाना बरहज अंतर्गत गौरा गांव निवासी राजेंद्र (50), सुरेश (40), बिकाऊ ( 40), विक्रम (44) तथा दो अन्य लोग नाव पर दो दर्जन बछड़े लादकर नदी मार्ग से दरौली घाट (बिहार) जा रहे थे.
भोर में डूबते लोगों की चित्कार सुन हरकत में मल्लाह
नाव रात करीब दो बजे जैसे ही सहिया गांव के सामने पहुंची असंतुलित होकर नदी में पलट गई. जिससे सभी बछड़े तो नदी में डूब गए, जबकि उस पर सवार सभी लोग किसी तरह पलटी नाव को पकड़ कर उसके साथ पानी में बहने लगे. सुबह करीब पांच बजे वह कठौड़ा के सामने नाव के साथ बहते समय शोर मचाने लगे. उनकी शोर पर घाट पर मौजूद मल्लाह कई नाव के साथ नदी में पहुंचे. वे उन्हें घेरने लगे. काफी प्रयास के बाद कुछ दूर जाकर पलटी नाव किसी तरह उनकी पकड़ में आई. नाव के साथ बह रहे लोगों को अपनी नाव में बैठाकर उन्होंने बचाया. बाद में बचाए गए सभी लोगों को घाट पर उतारा गया. जहां उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई. बचाये गए लोगों में दो घायल थे, जिनका इलाज चल रहा है.