

बलिया. महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर 108 कुन्डीय गायत्री महायज्ञ के दौरान सैकड़ों लोगों वेदमूर्ति, युग ऋषि तपोनिष्ठ पं श्रीराम शर्मा आचार्य व वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के शिष्य बन गायत्री मंत्र की दीक्षा लीं. इस दौरान विद्वान आचार्य सर्वेश कुमार शर्मा व यज्ञाचार्य रमेश पटेल की टीम ने विभिन्न संस्कारों के बाद गुरु की महिमा को बताया.
आचार्य सर्वेश कुमार शर्मा ने कहा कि गुरु दीक्षा के साथ में सद्गुरु शिष्य को जीवन लक्ष्य का मार्ग बताया है और मार्ग में आने वाले कठिनाइयों को दूर करते हैं. शिष्य थक जाता है तो सद्गुरु उसे उठने व चलने का शक्ति भी देता है. गुरु एक बार अंगुली पकड़ लेता है तो कभी नहीं छोड़ता है. गुरु शिष्य का निर्माण करता है,सद्गुरु का साथ पाकर स्वामी विवेकानंद, दयानंद सरस्वती, चंद्रगुप्त आदि महान पुरुष बने हैं. गुरु हमें आत्म स्वरूप का भान कराता है. बिना गुरु के कोई भवसागर को पार नहीं जा सकता है.इस लिए हर मनुष्य को गुरु जरुर बनाना चाहिए.गुरु ब्रम्हज्ञानी, तपस्वी, त्रिकालदर्शी, पुण्यात्मा, नि:स्वार्थी, समाजसेवी वह साधक होना चाहिए. इस दौरान संगीत मय प्रवचन कर्ता गुड़सागर जी राणा, कमल सिंह चौहान, कपिल देव यादव आदि रहे.
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
बलिया. गायत्री परिजनों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थिति लोगों का मन मोह लिया.इस दौरान बच्चों ने शिव तांडव, देवी तांडव, प्रज्ञा गीत,कथक, भरतनाट्यम, नारी जागरूकता प्रज्ञा नाटक आदि प्रस्तुत किया.

लोगों का वजन परीक्षण कर दिया सलाह
बलिया. शक्तिपीठ पर मंगलवार को वेलनेस कोच प्रत्युष त्रिपाठी व आदित्य सिंह के द्वारा सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. लोगों को वेट चेक करके उचित सलाह दिया गया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट