सड़क हादसों में बलिया में 108 की जान गई

बलिया लाइव डेस्क

बनारस। बलिया में भी कुछ लोगों की मांग है कि बनारस की तर्ज पर उनके शहर को स्मार्ट सिटी घोषित किया जाए. बलिया में बीते साल हुए 166 सड़क हादसों में 108 लोगों की मौत हुई है और 93 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. स्मार्ट सिटी के कतार बनारस और बलिया का फासला कितना है यह तो अभी शोध का विषय है, मगर सड़क हादसों के मामले में बनारस के ठीक बाद यूपी में बलिया का नंबर है. अर्थात इस सूची में नौंवे नंबर पर अगर बनारस है तो दसवे नंबर अपना बलिया है. बनारस के एसपी ट्रैफिक कमल किशोर की माने तो इन सभी दुर्घटनाओं की जड़ में नशे में गाड़ी चलाना, तेज रफ्तार, यातायात नियमों की अनदेखी है.

फतेहपुर नंबर वन, अपना बलिया दसवां

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि बीते साल फतेहपुर में सर्वाधिक 413 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इनमें 262 लोगों की मौत और 247 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. बनारस में इस दौरान 229 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 112 की मौत और 123 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इस सूची में पूर्वांचल के सोनभद्र का चौथा और बलिया का दसवां स्थान हैं.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’