बिल्थरा बाजार में भी रही छठ की धूम

बिल्थरारोड (बलिया)। छठ पर्व के अवसर पर फल व अन्य सामानों की खरीदारी करने के लिए ग्रामीण अंचलों से महिला एवं पुरुषों का भारी हुजूम  शनिवार को बाजार में उमण पड़ा.

belthara_road

अच्छी खरीदारी होने से दुकानदारों के चेहरे पर भी ख़ुशी झलक रही थी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रही. बाजार में दो पहिया व भारी वाहनों के प्रवेश प्रतिबन्धित रहा. नगर के चौधरी चरण सिंह तिराहे व पुलिस चौकी के समीप पुलिस द्वारा बल्ली लगाकर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया था. बाजार में भारी चहल-पहल रही.

https://ballialive.in/10077/shopping-tour-starts-with-soup-first-offer-water-exercise/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’