


बलिया। जिला प्रशासन की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज जिले में 101 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इस तरह जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2930+112 हो गई है.


शनिवार को 88 संक्रमित डिस्चार्ज भी किए गए. इस तरह अब तक जिले में 1735 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव केस 1168 है. अब तक 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अब तक के डाटा के आधार पर जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया है कि जिले में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 58.21 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 0.91 प्रतिशत है.

आज बलिया शहर के परमंदापुर में 01, तिखमपुर में 04, जनता मार्केट में 01, जगदीशपुर पानी टंकी में 01, मिड्ढ़ी में 01, आवास विकास कालोनी में 02, दुबहर ब्लाक के बेलाडीह में 01, सोहांव ब्लाक के फिरोजपुर में 04, चौरा में 01 और सरयां में 01, बैरिया ब्लाक के करमानपुर आटा मिल में एक, उदईछपरा में एक, मुरलीछपरा ब्लाक के श्रीपतिपुर में 01, नवानगर ब्लाक के डोमनपुरा में 14, गंग किशोर में 02, सिकन्दरपुर में 20, चिलकहर ब्लाक के हजौली में 01, टीकादेवरी में 01, गड़वार ब्लाक के सिहाचंवर में 01, बघुड़ी में 03, गड़वार में 08, निहालपुर में 03, रतसर में 01, सिकरियाकलां में 01, खरहाटार में 01, बेरूआरबारी ब्लाक के धनौती में 01, सीयर ब्लाक के सेजरी में 01, पिपरौली में 01, बांसपार में 03, बेल्थरारोड में 04, तुर्तीपार में 01, लोहटा में 01, नगरा ब्लाक के तिलकारी में 01, बांसडीह ब्लाक के बघौता में 01, बघाव में 01, केदारपुर में 01, बड़की सेरिया में 01, चिलकहर ब्लाक के कझांरी 01, बुढू 01, रसड़ा ब्लाक के नगपुरा में 01, असनवार में 01 और राघोपुर में 01 संक्रमित की पुष्टि हुई है.