बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के मटिहीं पुल के पास से थानाध्यक्ष फेफना व एसओजी की संयुक्त टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. यह बातें एसपी अनिल कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन के अतिथि गृह में प्रेसवार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ अजय साहनी पुत्र राजन साहनी व जवाहर राम उर्फ राकेश पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रसाद निवासी नगपुरा थाना चितबड़ागांव तथा रमेश यादव उर्फ गौतम पुत्र गोपाल यादव निवासी जवहीँ दियर थाना ब्रह्मपुर जिला बक्सर, बिहार हैं. शनिवार को करीब सुबह 9:30 बजे मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि मोटर साइकिल चोरी/लूट करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह चोरी/लूट की मोटर साइकिल लेकर मटीही चौराहा टोंस नदी पुल की तरफ से आ रहे है, और बेचने के फिराक में है. इसको गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष फेफना व स्वाट टीम सक्रिय हो गई और संयुक्त रूप से मटिहीं में टोंस नदी पुल के पास घराबन्दी कर चोरी की 10 बाइकों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि बिहार प्रान्त के कई जिलों व उत्तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर, मऊ, देवरिया व अन्य जिलों से मोटर साइकिल चोरी/लूट करके उसका फर्जी कागजात बनवाकर 40-45 हजार रुपये में बेचते हैं। पहले भी इनकी गिरफ्तारी हो चुकी है.