राष्ट्रीय लोक अदालत 10 को

बलिया। 10 सितम्बर, 2016 दिन शनिवार को मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुबह 10 बजे से जजी परिसर में किया जायेगा. सिविल जज (सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मृदुल ने बताया कि उक्त लोक अदालत में विशेष तौर पर आपराधिक शमनीय वादों एवं दीवानी,  वैवाहिक, उत्तराधिकार, घरेलू हिंसा, राजस्व, मोटर दुर्घटना, चकबन्दी, स्टाम्प एवं अन्य प्रकार के छोटे-छोटे वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौता द्वारा किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें – गंगोत्री की ‘गंगाओं’ की उपलब्धि पर ‘भगीरथों’ के कसीदे पढ़े

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE