


नगरा,बलिया. सीयर ब्लॉक क्षेत्र में एक निवर्तमान प्रधान के बेटे को 10 पेटी देसी शराब के साथ पकड़ा गया है. आशंका जताई जा रही है कि इस शराब को पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था.
शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत अमावे के निवर्तमान प्रधान ने दस पेटी देसी शराब मंगायी थी. शराब को लेकर निवर्तमान प्रधान का पुत्र एक ऑटो से गांव जा रहा था. प्रधान के पुत्र द्वारा शराब लाए जाने की भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने पीछा कर ऑटो को रास्ते मे पकड़ लिया.

तलाशी लेने के बाद ऑटो में देशी शराब की दस पेटी रखी हुई मिली. पुलिस ने पूछताछ की तो ऑटो चालक ने अपना नाम शैलेन्द्र कुमार राव निवासी जजौली थाना भीमपुरा व ऑटो में बैठे युवक ने खुद को निवर्तमान प्रधान तारकेश्वर नाथ का पुत्र बबलू कुमार बताया.
देशी शराब की पेटी के बाबत कागजात मांगे जाने पर दोनों कुछ नहीं बता पाए. इसके बाद पुलिस शराब लदे ऑटो सहित निवर्तमान प्रधान पुत्र को लेकर थाने चली गई और ऑटो को सीज करते हुए चालक व निवर्तमान प्रधान पुत्र के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)