


वाराणसी। उत्तर प्रदेश 2017 विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी, 7 जिलो में 40 सीटों पर चल रहा है मतदान, 40 सीटों के लिए 535 उम्मीदवार है मैदान में, शाम 5 बजे के बाद ईवीएम में बंद होगी सभी की किस्मत. सुबह 9 बजे तक 10.43 फीसदी हुआ मतदान. मिर्जापुर में सुबह 9:00 बजे तक 13.2 % सोनभद्र में 11%, चंदौली में 8.5 %, भदोही में 15.81 % व जौनपुर में 10.87 % मतदान हुआ.
मिर्जापुर में बूथ संख्या 283 पर मतदाताओं ने किया मतदान बहिष्कार, प्रशासन मतदाताओं को वोटिंग के लिए समझाने में जुटा. मिर्जापुर में ही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया मतदान, शहर के सेंट मैरी कॉलेज के मतदान केंद्र पर डाला वोट. वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने भी किया मतदान, सन बेली स्कूल, वाराणसी के मतदान केंद्र पर जोशी ने डाला वोट. वाराणसी में वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामदेव राय चौधरी बोले, टिकट कटना जुड़ना लगा रहता है, बीजेपी सभी 8 सीटें जीत रही है, मैं मौन व्रत पर हूं.

जौनपुर में ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित, ईशापुर के बूथ 302, 304 पर ईवीएम खराब. चंदौली में वोट देने आई महिला की मौत, बूथ संख्या 357 पर महिला की हुई मौत, मुगलसराय विधानसभा के बूथ 357 की घटना.