​रागिनी हत्याकांड- हत्यारोपित प्रधान का जिलाधिकारी ने किया पावर सीज

बलिया । बांसडीह रोड थानांतर्गत बजहाँ गांव में हुई रागिनी हत्याकांड में आरोपी प्रधान का जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने पावर सीज कर दिया है. पंचायत राज अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत डीएम ने यह कार्रवाई की है. रागिनी हत्याकांड से संबंधित अन्य खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें

भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ का प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा रागिनी के गाँव 

उधर, रागिनी के परिवार से मिलने सैनिक संगठन व भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधि मंडल पंहुचा. पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका हाल जाना. इसके बाद सैनिक प्रतिनिधिमंडल ने घटना के संदर्भ में वहां उपस्थित थानाध्यक्ष बांसडीहरोड से जानकारी ली. इस दौरान सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष से घटना को लेकर थानाध्यक्ष बांसडीहरोड से तीखी बहस हुई. सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष को घटना के संबंध में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी तरह ये बात प्रकाश में आई की आपके द्वारा हत्यारोपितो की मदद की जा रही है, तो ये बात आपके हित में नहीं होगी. ऐसे में सैनिक संगठन आपके खिलाफ मोर्चा खोल देगा. इस पर थानाध्यक्ष बांसडीहरोड ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी तरह आरोपियों को कोई सहूलियत नही दी जायेगी. इस दौरान डब्लू सिंह, अभय शंकर सिंह, जगरोपन वर्मा, श्रीकांत तिवारी, कुंज बिहारी यादव, कन्हैया शर्मा, अजित सिंह, राधेश्याम सिंह समेत काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’