सुखपूरा में कैश चोर सक्रिय, दहशत में दुकानदार

सुखपुरा(बलिया)। कस्बे के सुखपुरा चौराहे से गड़वार जा रहे रोड पर चौराहे के नजदीक विजय शंकर गुप्ता के हार्ड बेयर व गिट्टी, बालू, सीमेंट की दुकान का ताला तोड़कर कर शनिवार की रात चोर काउंटर के कैश बाक्स में रखे एक लाख रूपये नकद चुरा ले गये. उसी रात चौराहे पर स्थित तीन गुमटियों का ताला तोड़कर कर गुमटियों में पड़े कैश बाक्सों पर हाथ साफ कर दिया. कैश बाक्सों मे सैकड़ों रूपये रखे थे. सभी घटनाओं की सूचना थाना सुखपुरा को पीडि़तों द्वारा दे दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक घटना स्थलों पर पुलिस के नही पहुचने पर लोगों मे तीब्र आक्रोश है. विजय शंकर गुप्ता की दुकान पर प्रतिदिन उनका लड़का बैठा करता है. दुकान के उपर वाले हिस्से मे गुप्ता का पूरा परिवार रहता है. शाम को दुकान बंद कर सब उपर चले गये. भूलवश काउंटर के कैश बाक्स से रूपये नही हटा पाये थे. रात को खाना खाने के बाद सभी सो गये. सुबह उठने पर उन्हें इस घटना का पता चला.

उपर से नीचे आने पर उन लोगों ने देखा कि दुकान के बाहरी दरवाजे व कैश बाक्स का ताला टूटा है. कैश बाक्स मे पैसे नही है. चोर बाहर का ताला तोड़ने के बाद दरवाजे को लोहे के राड से फैला कर अंदर प्रवेश कर गये. फिर इत्मीनान से कैश बाक्स का ताला तोड़कर उसमे रखा एक लाख रूपये निकालकर चम्पत हो गये. उसी रात चौराहे पर स्थित राजेश उर्फ शेरु के लिट्टी चोखा, गुड्डू मियां व अब्दुल रहमान के मुर्गा मीट की गुमटियों का ताला तोड़कर कर चोर उसमें रखे कैश बाक्स ही लेकर भाग गये. तीनों गुमटियों के कैश बाक्सों मे सैकड़ों रूपये पड़े थे. लगभग एक पखवाड़े पूर्व भी गुड्डू मियां के गुमटी से चोर पचास मुर्गे चुरा ले गये थे. कस्बे मे बढ़ रही चोरी की घटनाओं से दुकानदार काफी सशंकित हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’