रसड़ा(बलिया)। तहसील प्रांगण में राष्ट्रीय अम्बेडकर मिशन एवं क्षेत्रीय जनता के तत्वधान में मंगलवार को संविधान बचाओ पर प्रदर्शन कर आमसभा किया. सदस्य संविधान जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ साथ सहारनपुर के चन्द्रशेखर रावण की रिहाई की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुचे उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा. वक्ताओ ने बाबा साहब के सपनों का भारत समता मूलक समाज बनाने का संकल्प लिया. भगत सिंह तिराहा से रैली निकाल कर सदस्य संविधान जलाने वालों को फ़ांसी दो और सहारनपुर के चन्द्रशेखर राणा को रिहा करो नारे लगाते हुये तहसील प्रांगण पहुंचे. बतौर मुख्य अतिथि राघवेन्द्र कुमार ने कहा की भारत का संविधान समता स्वतंत्रता एवम बन्धुत्व पर आधारित है. यही कारण है की आज भारत ने सबसे बड़े लोकतन्त्र के रूप में पहचान बनायी है. कहा की संविधान के द्वारा ही नारियों का सामाजिक आर्थिक विकास सम्भव हो पाया है, और सदियों से चली आ रही सामंती ब्राम्हणवादी शोषण पर लगाम लगाया जा सकी है. विशिष्ठ अतिथि अरविन्द मूर्ति ने कहा की भारतीय संबिधान के साथ किसी को छेड़छाड़ नहीं करने दी जायेगी. लोकतंत्र के अधिकारों का हनन कर बेरोजगारी का बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने लोगों को संबिधान की रक्षा एवम अपने अधिकारों के लिये संघर्ष करने का आह्वान किया. इस मौके पर बैजनाथ राम, बलवंत यादव, गौतम कुमार, शिवकुमार राम, शम्भू प्रसाद, अखिलेश कुमार, सदानन्द गौतम उर्फ़ राजा, बब्बन राम, मानित राना, ललित नारायण, आशुकौल, शैलेश आदि लोगो ने विचार ब्यक्त किये। अध्यक्षता अमित कुमार एवम संचालन समीर सागर ने किया.