शेमुषी विद्यापीठ में वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ

रेवती(बलिया)। स्थानीय शेमुषी विद्यापीठ के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद 2017-18 का शुभारंभ शुक्रवार के दिन विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक तिवारी ने मशाल जला कर किया. राष्ट्रगान एवं “स्वागतम स्वागतम, करते हैं हम” के साथ अतिथियों का स्वागत किया. प्रथम दिन कक्षा नर्सरी से कक्षा 3 तक के छात्र छात्राओं द्वारा 22 प्रकार के खेलों में प्रतिभाग किया गया. खेलकूद का प्रारंभ नर्सरी के बच्चों द्वारा जलेबी रेस के साथ किया. जिसमें सीमा, आयुष, प्राची क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे. बैलून रेस में आनंदी अंशु आयुष 50 मीटर रेस में आदित्य पासवान, अवनीश,अभिषेक गुप्ता ,एलकेजी के 50 मीटर रेस में मनीष सिंह, शिखर चौरसिया, शशांक शेखर, शॉपिंग रेस में अभिनव-प्रज्ञा, अंकिता-दीपू,आरुषि-आदर्श, की जोड़ी क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही. इस बीच अभिभावकों के बीच भी कुर्सी दौड़ संपन्न हुई.

विभिन्न खेलों के विजेताओं को क्रमशः डायरेक्टर अभिषेक तिवारी, विशिष्ट अतिथि सुधाकर पाण्डेय, ग्रापए के तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी “सिंधु”, अनिल कुमार केशरी, शिव सागर पाण्डेय,श्रीकांत पाण्डेय, प्रिया पाण्डेय, राजेश तिवारी, सभासद कौशल कुंवर आदि ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन अभिज्ञान तिवारी, प्रधानाचार्य मनीष सिंह, शारदा साधुका, अमित तिवारी,नरेंद्र बहादुर, आनंद पाण्डेय,मनीष चौबे,अमरजीत सिंह, पूजा सिंह, कंचन पाठक के साथ- साथ अभिभावक मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’