
सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के उसुरी गांव में मंगलवार की सुबह खेत में चारा काटने गई राजकुमार देवी (55) पत्नी स्व. रामविलास यादव की विद्युत तार के चपेट में आने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है. राजकुमारी देवी रोज की भांति सुबह लगभग 5:00 बजे मवेशियों को खिलाने के लिए बाजरा काटने खेत में गई थी. अचानक पोल से तार टूट कर खेत में गिर गया. जिसके जद में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गई तथा वहीं दम तोड़ दिया. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल परिवार वालों को सूचना दिया. मौके पर पहुंचे परिवार वाले विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाने लगे. इकट्ठा भीड़ में से किसी ने तुरंत सिकंदरपुर थाने पर इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.