राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद की कार्यशाला में  बेरोजगारी व उत्पीड़न पर चर्चा 

​रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के छितौनी स्थित राधिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद की कार्यशाला एवं गोष्ठी रविवार को आयोजित की गई. जिसमें बेरोजगारी की समस्या महिलाओं का उत्पीड़न एवं सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के चलते गांवों में गिरती व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया. राष्ट्रीय परिषद के महासचिव उदय नारायण नागवंशी  ने कहा कि रोजगार परक शिक्षा तथा पर्याप्त रोजगार के अवसर ना होने से बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी हो चुकी है. लोक सेवको की नियुक्ति मांग किया.  कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रेनू सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान हमें शोषण से मुक्त रहने का अधिकार है. लेकिन शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं का सरेआम शोषण हो रहा है. उत्पीड़ित महिलाओं और जनता के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा दिलाने पर बल दिया. गोष्ठी में मीरा देवी, राधिका, चंद्रावती राजभर, पूनम गुप्ता, नसीम, माया यादव, आरती सिंह, मुन्नी राय, रमेश राम, प्रताप नारायण, आदि ने विचार व्यक्त किया. अध्यक्षता रामबदन तथा संचालन मीरा तिवारी ने किया.


This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE